HEADLINES

‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर‘ सिरीज की रिलीज पर रोक लगाने से हाई कोर्ट का इनकार

Delhi High Court.

नई दिल्ली, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स की ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर‘ नामक सीरीज के रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद इस पर रोक लगाने से इनकार करते हुए नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।

कोर्ट ने कहा कि सीरीज का ट्रेलर देखने से ऐसा नहीं लगता कि चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे की गलत छवि पेश की गई है। कोर्ट ने कहा कि ये एक कॉमेडी है और इसके मुख्य किरदार ने चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में टॉप किया। याचिका इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) और चार चार्टर्ड अकाउंटेंट ने दायर की है।

याचिका में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स पर ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर‘ नामक सीरीज के ट्रेलर में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे और इसकी परीक्षा के टॉपर्स की खराब छवि पेश की गई है। याचिका में कहा गया है कि सीरीज को भद्दे और अपमानजनक तरीके से पेश किया गया है। याचिका में कहा गया है कि सीरीज में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे को जिस तरीके से दिखाया गया है वो उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।

आईसीएआई ने याचिका में कहा है कि उसे कई सारे ई-मेल मिले हैं जिसमें सीरीज के ट्रेलर की चर्चा करते हुए आपत्ति जताई गई है। आईसीएआई को मिले ई-मेल में इस बात की शिकायत की गई है कि इस सीरीज में चार्टर्ड अकाउंटेंड की सेवाओं को यौन सेवाओं से जोड़ा गया है। ऐसा चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे की गरिमा को गिराने वाला है।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) पाश / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top