नई दिल्ली, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विवादित बयान पर सफाई देने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस शेखर यादव आज सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के सामने पेश हुए। खबर है कि चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पांच जजों की कॉलेजियम के सामने जस्टिस शेखर यादव ने अपना पक्ष रखा है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम जजों की नियुक्ति की सिफारिश तो करती है, पद से हटाने में उसकी कोई भूमिका नहीं होती।
बतादें कि 10 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित बयान पर संज्ञान लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में दिए गए उनके आपत्तिजनक भाषण को लेकर समाचार पत्रों में छपी खबरों पर संज्ञान लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से उनके भाषण का ब्यौरा तलब किया था।
जस्टिस शेखर यादव ने इस कार्यक्रम में कहा था कि ‘देश बहुसंख्यकों के हिसाब से चलेगा।‘ ‘कठमुल्ले देश के लिए घातक हैं। उन्होंने कहा था कि कठमुल्ला शब्द गलत है लेकिन यह कहने में परहेज नहीं है क्योंकि वो देश के लिए बुरा है। वो जनता को भड़काने वाले लोग हैं। देश आगे न बढ़े, इस प्रकार की सोचने वाले लोग हैं। उनसे सावधान रहने की जरूरत है।’
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा