HEADLINES

भूमि अधिग्रहण जनहित याचिका पर हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव को अवमानना नोटिस जारी

(फाइल फोटो)

रांची, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । झारखंड हाई कोर्ट में भूमि अधिग्रहण विस्थापित और पुनर्वास किसान समिति की ओर से दायर जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने पूछा कि पूर्व के आदेश का अनुपालन किया गया है या नहीं। इस पर प्रार्थी की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि अदालत के आदेश का अनुपालन अब तक नहीं किया गया है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए अदालत ने राज्य की मुख्य सचिव को अवमानना का नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

याचिका में खनन विभाग में एक ही व्यक्ति को दो पदों पर रखने को नियम विरुद्ध बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच में हुई। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अभय मिश्रा ने पक्ष रखा।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top