HEADLINES

दुर्गा पूजा पंडाल में ‘आरजी कर’ नारे लगाने वाले नौ जूनियर डॉक्टरों को हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत

कोलकाता, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को दुर्गा पूजा पंडाल में ‘आरजी कर के लिए न्याय’ के नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नौ जूनियर डॉक्टरों को अंतरिम जमानत दे दी है। कोलकाता पुलिस ने बुधवार शाम को इन युवकों को गिरफ्तार किया था और उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

गिरफ्तार युवकों के परिजनों ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां जस्टिस शंपा सरकार की एकल पीठ ने शुक्रवार को इस मामले में विशेष सुनवाई की। सुनवाई के बाद जस्टिस शंपा सरकार ने 15 नवंबर तक के लिए सभी को अंतरिम जमानत दे दी। इसके लिए प्रत्येक आरोपी को हजार रुपये का निजी मुचलका देना होगा। साथ ही, उन्हें इस अवधि तक हर सप्ताह एक बार स्थानीय पुलिस स्टेशन में हाजिरी देनी होगी।

जस्टिस सरकार ने यह भी टिप्पणी की कि पुलिस द्वारा बरामद व्हाट्सएप चैट्स और प्लेकार्ड्स में कोई भड़काऊ भाषण या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला संदेश नहीं पाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पूजा पंडाल में ‘न्याय’ के नारे लगाने की घटना इन नौ युवकों की 20 से 25 वर्ष की आयु के कारण अधिक उत्साह का परिणाम हो सकती है।

जमानत मिलने की खबर मिलते ही सेंट्रल कोलकाता के एस्प्लानेड में अनशन कर रहे छह जूनियर डॉक्टरों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। अनशन कर रहे अन्य डॉक्टरों ने इस घटनाक्रम पर संतोष व्यक्त किया। जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे देबाशीष हलदर ने कहा, इन नौ युवकों को बिना वजह परेशान किया गया और गिरफ्तार किया गया। उनका सिर्फ इतना दोष था कि उन्होंने हमारे साथ खड़े होकर हमारे खिलाफ हुए अन्याय के विरोध में आवाज उठाई लेकिन सच्चाई की जीत हुई और अब उन्हें जमानत मिल गई है।

यह पूरी घटना अगस्त में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर डॉक्टर की नृशंस हत्या और बलात्कार के खिलाफ चल रहे आंदोलन का हिस्सा थी। इसके बाद से जूनियर डॉक्टरों का एक समूह लगातार विरोध कर रहा है।

———————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top