HEADLINES

दिल्ली आबकारी नीति मामले में हाई कोर्ट ने अरुण पिल्लई को दी जमानत

दिल्ली हाई कोर्ट

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने दिल्ली आबकारी नीति मामले के आरोपित अरुण पिल्लई को जमानत दे दी है। कोर्ट ने 27 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

ईडी ने अरुण पिल्लई को 6 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था। उस पर इसी मामले के दूसरे आरोपित समीर महेंद्रू से रिश्वत की रकम इकट्ठा करके दूसरे आरोपितों को देने का आरोप है। कोर्ट ने 3 जून को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी किया था। 27 अगस्त को इस मामले की आरोपित बीआरएस नेता के. कविता को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ईडी के मामले में नियमित जमानत दी थी। पिल्लई को के. कविता का करीबी बताया जाता है।

ईडी ने इस मामले में दाखिल पूरक चार्जशीट में अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल को आरोपित बनाया है। चार्जशीट में कहा गया है कि पिल्लई ने जांच के दौरान झूठा बयान दिया और साक्ष्यों को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाई। दो साल में उसने पांच मोबाइल फोन नष्ट किए। ईडी के मुताबिक जांच के दौरान अरुण पिल्लई घोटाले के दौरान इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन पेश नहीं कर सका। अरुण पिल्लई के पास से मिले फोन से लोगों से बातचीत का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। इससे साफ है कि अरुण पिल्लई ने साक्ष्यों को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाई।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top