HEADLINES

हाईकोर्ट : नमाजियों को हो रही दिक्कतों को लेकर दायर याचिका निस्तारित, सक्षम प्राधिकारी को प्रत्यावेदन देने के निर्देश

नैनीताल हाईकोर्ट।

नैनीताल, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट ने रुद्रपुर पहाड़गंज स्थित नूरी मस्जिद की छत जीर्ण-शीर्ण हालत में होने के कारण नमाजियों को हो रही दिक्कतों को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता को दोबारा अपना प्रत्यावेदन सक्षम प्राधिकारी को देने के निर्देश देते हुए जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया।

मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी एवं न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार पहाड़गंज रुद्रपुर निवासी अयूब अंसारी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि रम्पुरा स्थित नूरी मस्जिद की छत जीर्ण-शीर्ण हालत में है। बरसात का पानी सीधे मस्जिद के अंदर आ रहा है। इससे नमाजियों को नमाज अदा करते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इस संबंध में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अल्पसंख्यक आयोग देहरादून के कैम्प कार्यालय हल्द्वानी को प्रत्यावेदन दिया, लेकिन आयोग ने उसे निस्तारित करते हुए निरस्त कर दिया। याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की गई कि मस्जिद की छत की मरम्मत कराने के निर्देश प्रशासन को दिए जाए।

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top