HEADLINES

हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका की खारिज

राहुल गांधी वैकल्पिक फोटो

लखनऊ, 04 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वीर सावरकर पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में निचली अदालत से जारी समन को चुनौती देने वाली याचिका को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को खारिज कर दिया।

निचली अदालत के आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए राहुल गांधी ने हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की थी। हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि उनके पास इस फैसले को चुनौती देने के लिए सत्र अदालत का विकल्प उपलब्ध है। इसी कारण दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 482 के तहत उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं की जा सकती।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top