HEADLINES

सरपंच हत्याकांड के आरोपित की ईडी जांच की मांग हाई कोर्ट ने की नामंजूर

मुंबई, 5 फरवरी (Udaipur Kiran) । बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को बीड़ जिले के सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले के आरोपित वाल्मिक कराड की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच करवाने की मांग को नामंजूर कर दिया। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता का इरादा साफ नहीं हो रहा है, इसलिए उस पर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। कोर्ट के इस संकेत के बाद याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका काे वापस ले लिया।

जानकारी के अनुसार बीड़ के मस्साजोग के सरपंच की हत्या मामले में आरोपित वाल्मिक कराड की ईडी की ओर मनी लॉड्रिंग एंगल से जांच किए जाने और इस मामले की हाई कोर्ट की निगरानी में एसआईटी गठित कर अलग से जांच का आदेश दिए जाने के लिए समाज सेवक केतन तिरोडकर ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया था कि महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री का उल्लेख बार-बार होने से पुलिस मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही है।

इस याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश के समक्ष हो रही थी। इस याचिका को देखने के बाद कोर्ट ने कहा कि यह याचिका सुनवाई के योग्य नहीं है, क्योंकि याचिका से याचिकाकर्ता की मंशा स्पष्ट नहीं होती। कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर बीस हजार रुपये जुर्माना लगाने का भी संकेत दिया। कोर्ट के इस संकेत को भांपकर याचिकाकर्ता केतन तिरोडकर ने अपनी याचिका वापस ले लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top