HEADLINES

पति-पत्नी के बीच तलाक के चल रहे केस में कोई तीसरा पक्षकार नहीं बन सकता : हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक निर्णय में कहा है कि वैवाहिक विवाद दम्पत्ति के बीच बना रहता है। हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13बी के तहत तलाक की कार्यवाही में किसी अन्य को पक्षकार बनने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

हाईकोर्ट ने माना है कि तलाक की कार्यवाही (वैवाहिक विवाद) केवल विवाह के पक्षकारों के बीच होती है। कोई तीसरा व्यक्ति हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13बी के तहत कार्यवाही में पक्षकार बनने की मांग नहींं कर सकता है।

न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और न्यायमूर्ति दोनादी रमेश की पीठ ने कृति गोयल की अपील पर आदेश पारित करते हुए कहा कि वैवाहिक विवाद उस जोड़े के बीच का विवाद ही रहता है, जो अपने वैवाहिक रिश्ते में मुश्किलें महसूस कर रहे हों।

प्रतिवादी, जो पक्षकारों (पति और पत्नी) के लेनदार थे, उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए दायर की गई कार्यवाही में पक्षकार बनने की मांग की थी। प्रतिवादियों ने दलील दी कि चूंकि उन्हें पैसे मिलने थे, इसलिए उन्हें लगा कि पक्षों के बीच अलगाव से उनके अधिकारों पर असर पड़ेगा। पत्नी ने प्रिंसिपल जज, फैमिली कोर्ट, अलीगढ़ के उस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दाखिल की जिसमें उन्हें पक्षकार बनाने की अनुमति दी गई थी।

हाईकोर्ट ने कहा कि यद्यपि तलाक से पक्षकारों के कुछ नागरिक अधिकार बदल सकते हैं लेकिन आपसी सहमति से तलाक की कार्यवाही में तीसरे पक्ष को कभी भी पक्ष नहीं बनाया जा सकता। हाईकोर्ट ने अपील को यह कहते हुए मंजूर कर लिया कि विवाह विच्छेद के बाद भी प्रतिवादी अपने दावों के हकदार बने रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top