HEADLINES

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने वापस लिया अध्यक्ष के बर्खास्तगी का निर्णय

बार एसोसिएशन

महासचिव ने कहा- गलतफहमी में हो गया आदेश, जताया खेद

प्रयागराज, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव तथा अन्य पदाधिकारियों के बीच चल रहा विवाद फिलहाल थम गया है। सोमवार को महासचिव विक्रांत पांडे ने विज्ञप्ति जारी कर 04 सितम्बर को हुई कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय को रद्द कर दिया तथा उस घटना पर खेद जताते हुए कहा कि वह निर्णय गलतफहमी में हो गया था।

वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने महासचिव के इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसके बाद पूरी कार्यकारिणी मिलजुलकर अधिवक्ता हित की योजनाओं को लागू कर सकेगी और बार एसोसिएशन में सौहार्दपूर्ण वातावरण में काम होगा।

उल्लेखनीय है कि गत 04 सितम्बर को बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश खरे और महासचिव विक्रांत पांडे की अगुवाई में कार्यकारिणी की एक बैठक हुई। जिसमें 22 सदस्य उपस्थित हुए। इन सभी ने अध्यक्ष अनिल तिवारी की कार्यशैली पर विरोध जताते हुए उनको एक माह के लिए पद से बर्खास्त करने का प्रस्ताव पारित किया तथा अध्यक्ष द्वारा दिए गए सभी निर्णय को रद्द करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।

दूसरी ओर अनिल तिवारी ने भी कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्यों पर बार के पैसे की लूट करने और मनमानी तरीके से काम करने का आरोप लगाया। अध्यक्ष ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश खरे के सभी अधिकार छीनने और उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी को अधिकार देने का आदेश पारित कर दिया। इस घटना के बाद से बार एसोसिएशन के कई पदाधिकारी और सदस्य दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास कर रहे थे। और अंततः सोमवार को सहमति बनने के बाद महासचिव विक्रांत पांडे ने खेद जताते हुए 04 सितम्बर को लिए गए सभी निर्णय वापस ले लिए।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top