Haryana

कांग्रेस प्रत्याशियाें के बिगड़े बाेल से दुविधा में फंसी हाईकमान

भूपेंद्र हुड्डा ने नीरज शर्मा व शमशेर गाेगी के बयानाें से पल्ला झाड़ा

चंडीगढ़, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के चुनावी रण में उतरे कांग्रेस प्रत्याशियों ने सार्वजनिक सभाओं के दौरान विवादित बयान देकर जहां हाईकमान को सकते में डाल दिया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसे मुद्दा बना लिया। कांग्रेस के विधायकों के सार्वजनिक सभाओं में दिए गए बयान बुधवार को दिनभर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नीरज शर्मा के बयान पर पल्ला झाड़ते हुए उनके निजी बयान बता दिया।

विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा समर्थक दाे उम्मीदवाराें ने विवादित बयान दे दिए हैं। दोनों उम्मीदवारों ने हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर सरकारी नौकरियों को लेकर बड़े बयान दे दिए हैं। इसको लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के जिले फरीदाबाद की एनआईटी 86 विधानसभा के विधायक नीरज शर्मा की वीडियो को अपने एक्स पर अपलोड कर कमेंट करते हुए लिखा है कि हुड्डा की नीयत और कांग्रेस के असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए कांग्रेस मेनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची ख़र्ची पर बांटेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक पहले ही आराेप लगाती आ रही है कि कांग्रेस हमेशा सिफारिश और पैसे की लेनदेन पर नौकरी देती आई है। उनके विधायकों ने अभी से जनता के बीच यह काम शुरू कर दिया है, उनके पूर्व विधायक कहते हैं कि जो मुझे 50 वोट देगा। उन्हें मैं नौकरी दूंगा।

असंध से निर्वतमान विधायक शमशेर सिंह गोगी का भी एक जनसभा के दौरान का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें गोगी बोल रहे हैं कि सरकार में असंध का हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे अपन। जो बाहर से पानीपत में आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे तो इसलिए सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है। कांग्रेस प्रत्याशियों के इन बयानों को लेकर उठे विवाद के बाद नीरज शर्मा ने वीडियो जारी करके सफाई दी। इस बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नीरज शर्मा के बयान पर कहा कि यह उनका निजी बयान है। कांग्रेस से इसका कोई लेना देना नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top