नई दिल्ली, 08 मई (Udaipur Kiran) । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अर्धसैनिक बलों के सभी महानिदेशकों (डीजी) के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें भारत की सीमाओं और प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में विशेष रूप से पाकिस्तान की ओर से बढ़ती गतिविधियों, घुसपैठ की आशंकाओं और सीमावर्ती इलाकों में उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा हुई। गृहमंत्री ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक को निर्देश दिए कि सीमाओं पर हाई अलर्ट घोषित किया जाए और निगरानी व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त किया जाए।
गृहमंत्री ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक से बात कर देश के सभी प्रमुख हवाईअड्डों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। बैठक में गृहमंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी खतरे या दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को एक समन्वित रणनीति के तहत काम करने को कहा है, ताकि आतंकी गतिविधियों या किसी संभावित हमले को समय रहते विफल किया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
