Uttrakhand

चार साहिबजादों की शहादत पर झांकी में दिखी वीरगाथा, देशभक्ति और धर्म की रक्षा का संदेश

 (Udaipur Kiran) ।

हल्द्वानी, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिख फेडरेशन हल्द्वानी ने गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए नैनीताल रोड स्थित वॉक वे मॉल में एक विशेष झांकी का आयोजन किया। झांकी के माध्यम से 1704 में गुरु गोबिंद सिंह के परिवार द्वारा धर्म और देश की रक्षा के लिए दिए गए महान बलिदान को दर्शाया गया। सिख फेडरेशन के सदस्यों ने बताया कि 21 दिसंबर 1704 को गुरु गोबिंद सिंह का परिवार अलग हो गया था और 28 दिसंबर तक चार साहिबजादों ने अपनी जान धर्म की रक्षा में कुर्बान कर दी। इस झांकी का उद्देश्य समाज को यह प्रेरणा देना है कि धर्म और देश के लिए गुरु परिवार की कुर्बानी अनमोल है।सिख फेडरेशन ने कहा कि आज की पीढ़ी को गुरु गोबिंद सिंह जी के बताए मार्ग पर चलते हुए देश और धर्म की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए। मासूम साहिबजादों की बलिदान की गाथा हमें निडरता और समर्पण का पाठ सिखाती है। इस मौके पर अमनप्रीत सिंह कोहली, जसतरन सिंह कीर, मनमीत गुजराल, विक्की नरूला, जस्सी चढ़ा, मोनू कपूर, गगनदीप कोहली, गुरुप्रीत सिंह प्रिंस, सुखविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top