
इंदौर, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर संचालनालय, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्य प्रदेश द्वारा शुक्रवार, 18 अप्रैल को दो कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उप संचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय पश्चिमी क्षेत्र इंदौर ने बताया कि विश्व धरोहर दिवस पर पहला कार्यक्रम हेरिटेज वॉक का होगा।
हेरिटेज वॉक प्रातः 8 बजे से 9 बजे के मध्य राज्य संरक्षित स्मारक बोलिया सरकार की छत्री से प्रारंभ होकर स्मारक राजवाड़ा पर समाप्त होगी। इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के साथ पद्मश्री भालू मोढ़े एवं प्रवीण श्रीवास्तव कंजर्वेशनिस्ट द्वारा स्मारकों के इतिहास, कंजर्वेशन व फोटोग्राफी के संबंध में जानकारी देंगे तथा अपने अनुभव साझा करेंगे। इस आयोजन में इंटेक चेप्टर इंदौर व श्री वैष्णव विध्यापीठ का भी सक्रिय सहयोग रहेगा।
दूसरा कार्यक्रम होलकरों का वैभव विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन है, जो केन्द्रीय संग्रहालय में आयोजित होगा। इस छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रात: 10.30 बजे सांसद शंकर लालवानी करेंगे। प्रदर्शनी में लगभग 55 छायाचित्र का समावेश है, जिनमें होलकर राजाओं के चित्र तथा उस समय के विभिन्न स्थापत्य एवं अभिलेखों को प्रदर्शित किया जायेगा। यह प्रदर्शनी आगामी एक सप्ताह तक दर्शकों के लिए नि:शुल्क रहेगी। विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय विभाग द्वारा प्रदेश के सभी संग्रहालयों/स्मारकों पर 18 अप्रैल को प्रवेश भी निःशुल्क रखा गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
