RAJASTHAN

हेरिटेज ऑन टू व्हील्स: जयपुर से जैसलमेर 600 किमी का सफ़र तय करेंगे साइकिल से

हेरिटेज ऑन टू व्हील्स: जयपुर से जैसलमेर 600 किमी का सफ़र तय करेंगे साइकिल से

जयपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । हीरो लेक्ट्रो बाइक्स और राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से एमटीबी जयपुर द्वारा हेरिटेज ऑन टू व्हील्स के आयोजन की शुरुआत पर्यटन भवन से रविवार पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर दलीप सिंह ने फ्लैग ऑफ करके की। इस कार्यक्रम में 15 राइडर्स जिसमें 3 महिलायें और 12 पुरुष शामिल हैं जो जयपुर से जैसलमेर 600 किमी का सफ़र साइकिल से तय करेंगे। राजस्थान की कला एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार एवं सेहत की लिए साइकिलिंग प्रोत्साहित करना व नेत्रदान बने जन अभियान इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य है।

एमटीबी जयपुर के संस्थापक त्रिलोक कुमार और आयोजन की कमेटी मेम्बर इंदू गुर्जर और सतिंदर सिंह ने बताया कि 600किमी का सफ़र 7 दिन में तय करेंगे । जिसमे दो दिन रेस्ट के होंगे। यह राइड पर्यटन भवन खासा कोठी जयपुर से शुरू हुई जो राजस्थान के ऐतिहासिक स्थलों से होती हुए जैसलमेर 14 सितंबर को ख़त्म होगी। राइड के पहले दिन 140 किमी का सफ़र तय करके जयपुर से सांभर लेक होते हुए पुष्कर ख़त्म हुई। दूसरे दिन का सफ़र 180 किमी का सफ़र तय करके गाँव ढाणियों में होते हुए जोधपुर ख़त्म होगी। अगले दिन जोधपुर में ऐतिहासिक स्थलों को साइकिल से देखा जाएगा। जोधपुर के बाद रामदेवरा और पोखरण होते हुए ये सफ़र जैसलमेर जाके थमेगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top