जयपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज के सिविल लाइन जोन ने नियमों के विपरीत बन रही चार अवैध बिल्डिंग को सीज कर दिया है। हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर जोन उपायुक्त सिविल लाइन हंसा मीणा ने मंगलवार सुबह कार्रवाई की।
जोन उपायुक्त हंसा मीणा ने बताया कि सिविल लाइन जोन में निर्माणाधीन तीन भवन और एक कॉमर्शियल भवन को सीज किया है। निर्माण कार्य होने पर जोन कार्यालय की ओर से भवन मालिक को नोटिस देकर निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा था, लेकिन भवन मालिकों की ओर से निर्माण कार्य जारी रहा। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सतर्कता शाखा के सहयोग से चौमूं हाउस स्थित डी 46, 68 गोपाल बाड़ी, एच 2 सी स्कीम और एक अन्य कॉमर्शियल भवन को निर्माण कार्य को रोककर 180 दिन के लिए सीज कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश