RAJASTHAN

हेरिटेज निगम ने हटाए गंदगी के ब्लैक स्पॉट, रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

निगम

जयपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हेरिटेज निगम की ओर से बुधवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। हवामहल जोन क्षेत्र में जनता बाजार सब्जी मंडी में गंदगी के ब्लैक स्पॉट हटाए गए, वहीं निगमकर्मियों ने बापू बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली।

हवामहल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार को जनता बाजार सब्जी मंडी में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें आमजन को सफाई के प्रति जागरूक किया। प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया। वहीं कई सालों से हो रहे गंदगी के ब्लैक स्पॉट को भी सफाई कर साफ कराया। इस दौरान निगम कर्मियों के साथ व्यापारी वर्ग ने भी झाड़ू लगाई। वहीं आमजन को गंदगी और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ भी दिलाई। ब्लैक स्पॉट को साफ करने के बाद रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं, किशनपोल जोन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बापू बाजार में निगम कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली में लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नारे भी लगाए। इस दौरान बापू बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी रैली में शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top