जयपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने शुक्रवार को निगम मुख्यालय में सफाई व्यवस्था को लेकर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आयुक्त अरुण हसीजा ने सभी वार्ड प्रभारी को प्रतिदिन वार्डो में सुबह से आठ से 10 बजे तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी वार्ड प्रभारी वार्डो में जाएं, और स्थानीय निवासियों को कचरा सेग्रीगेशन के लिए जागरूक करें। आमजन से समझाइश करे कि सूखा कचरा और गीला कचरा अलग अलग डस्टबिन में ही रखें और हूपर में ही डालें। इस दौरान कई वार्डों के प्रभारियों ने वार्ड में हो रही समस्याओं के लिए निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा को अवगत कराया। इस पर आयुक्त ने जोन उपायुक्त और शाखा प्रभारी को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए। आयुक्त अरुण हसीजा ने वन बाय वन सभी वार्ड प्रभारी से वार्डो में सफाई व्यवस्था के बारे में पूछा। इस पर अधिकतर प्रभारी ने वार्ड में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बताया। आयुक्त ने वार्डो में आकस्मिक निरीक्षण करने की बात कही।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश