जयपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज में बुधवार को सीवर टैंक और लाइन की सफाई के संबंध में सफाई मित्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस संबंध में हेरिटेज निगम के उपायुक्त स्वास्थ्य संदीप दाधीच ने बताया कि हेरिटेज निगम मुख्यालय सभागार में सफाई मित्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निगम की आईईसी एक्टिविटी टीम के सत्येंद्र सिंह और राघव गुप्ता ने सभी सफाई मित्रों को बताया कि सीवर होल के जाम होने पर वे सभी सुरक्षित रूप से सीवर की सफाई कार्य करें। मेन होल में तकनीकी मशीन से ही सफाई करें। साथ ही जरूरी हो तो पीपीई किट पहन कर ही सीवर होल में उतरे। बिना सुरक्षा उपकरण और पीपीई किट पहन कर उतरना कानूनी अपराध भी है। ऐसा करने पर सजा का प्रावधान भी है। प्रशिक्षण के दौरान सफाई उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि सीवर या सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए हेल्प लाइन नंबर 14420 भी उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान सफाई मित्रों को पीपीई किट पहनना भी सिखाया गया। प्रशिक्षण में अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव, उपायुक्त गैराज अनीता मित्तल और स्वच्छता सर्वेक्षण उपायुक्त सरिता मल्होत्रा भी मौजूद रही।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश