जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । हेरिटेज निगम क्षेत्र में सड़क पर भिक्षावृत्ति कर जीवनयापन कर रहे 60 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर रिहिबिलेशन सेंटर में भिजवाया है। इस संबंध में हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण हसीजा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर हेरिटेज निगम की ओर से सड़क पर भिक्षावृत्ति करने वालों को रोहिबिलिटेट करने के लिए 24 नवंबर से सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में सड़क पार भिक्षा मांग रहे 60 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया। हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने सभी शहरवासियों से अपील भी की सड़क पर भिक्षा मांगने वाले लोगों को भिक्षा नहीं देवें। उन्हें सामाजिक संस्थाओं द्वारा संचालित भिक्षावृति पुनर्वास रिहैबिलिटेशन सेंटर पर पहुंचाए, जिससे कि वे अपना जीवन स्वाभिमान से जी सकें। आयुक्त अरुण हसीजा ने बताया कि अभियान में सुजस सांस्कृतिक सेवा संस्थान, मेरी पहल संस्था, सक्षम सामाजिक उत्थान एवं विकास संस्थान और मानव सेवा संस्था का सहयोग रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश