बांकुड़ा, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अभी डेढ़ महीने पहले ही हाथियों का एक दल बांकुड़ा से निकलकर पश्चिमी मेदिनीपुर चला गया था लेकिन एक बार फिर से 52 हाथियों का एक समूह फिर से बांकुड़ा में दिखाई दे रहा है। यह खबर फैलते ही जिले के किसानों के हाथ-पांव फूल गए हैं।
वन विभाग ने हादसों से बचने के लिए जंगल के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। वे माइक से प्रचार कर रहे हैं।
बांकुड़ा जिले में सभी जगह अमन धान की कटाई अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। किसान कटे हुए धान को विशाल क्षेत्र में ढेर लगाकर खेत में आलू की खेती करने में लगे हुए हैं। ऐसे समय में हाथियों का दल बिष्णुपुर के जंगल से होते हुए पश्चिम मेदिनीपुर की सीमा पार कर अचानक जयपुर के जंगल में आ गया।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, हाथियों के समूह में आठ शावक हैं। वन विभाग को आशंका है कि हाथियों का झुंड मचानतला जंगल से होते हुए द्वारकेश्वर नदी की ओर जा रहा है। वन विभाग ने जंगल के पास के इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। वन अधिकारियों को हाथियों की गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। स्थानीय लोगों को सुबह और शाम के समय जंगल की सड़कों से बचने की सलाह देने के लिए जंगलों के पास के इलाकों में माइकिंग किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय