
रेवाड़ी, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी जिले के गांव खरखड़ा में लगभग चार एकड़ में हर्बल पार्क बनाया जाएगा। इससे यहां पर आने वाले पर्यटक जड़ी बूटियों के अलावा वैदिक उपचार पद्धति के बारे में भी जानकारी ले सकेंगे। आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रेवाड़ी जिला के गांव खरखड़ा में बनाए जाने वाले हर्बल पार्क की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 10 दिन के अंदर इसकी पूरी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें।
जिला प्रशासन की ओर से डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान व जिला आयुष अधिकारी डा.दिनेश कुमार ने जिले में बनने वाले हर्बल पार्क के बारे में चर्चा की। वीसी में महानिदेशक संजीव वर्मा ने बताया कि हर्बल पार्क के माध्यम से किसानों को वितरण के लिए गुणवत्ता वाले बीज और पौधे तैयार करने में मदद मिलेगी।
इस हर्बल पार्क पत्थरचट, एलोवेरा, नागफनी, बेलपत्र, नीम, अश्वगंधा, करकरा, फनी सहित करीब 200 से अधिक जड़ी बुटियां लगाई जाएगी। हर्बल पार्क में शिकाकाई, अश्वगंधा, तुलसी, मरवा, छुईमुई, शतावरी, बेहडा, तेजपत्ता, पिलखन, ग्वार पाठा, सर्पगंधा, पुत्रन जीवा, रुद्राक्ष, काला बांसा, गोंद कतीरा, सफेद चंदन, हार श्रृंगार, बड़ी इलायची, सदाबहार समेत सैकड़ों दुर्लभ जड़ी बूटियां भी पैदा की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पर्यटक यहां जड़ी बूटियों के माध्यम से प्राचीन काल में होने वाले उपचार के बारे में जानकारी भी ले सकेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
