
नाहन, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के डिटेक्शन टीम ने मतरालियों रामपुर घाट में दो व्यक्ति से 2.066 किग्रा गांजा बरामद किया है। पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब के डिटेक्शन सैल ने मतरालियों रामपुर घाट में मोटरसाइकिल पर सवार सनी पुत्र विनोद कुमार व रीतिक पुत्र काला निवासी बंगाला बस्ती कुन्जा मतरालियों पांवटा साहिब जिला सिरमौर से 2.066 किग्रा गांजा बरामद किया है।पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
