-शाहिद सोबरन सोरेन की शहादत दिवस पर होगा कार्यक्रम
रामगढ़, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ हेमंत सोरेन का पूरा परिवार खड़ा हुआ। शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन अपने पूरे परिवार के साथ दादा शाहिद सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उनके पैतृक गांव रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत ग्राम नेमरा में शहादत दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। बुधवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
जिला प्रशासन के अलावा स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्यक्रम को लेकर अपनी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री अपने साथ पूरे परिवार को लेकर यहां पहुंचने वाले हैं। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दादा को याद करेंगे, वहीं पूरा रामगढ़ पैतृक गांव में मुख्यमंत्री को बंपर जीत की बधाई देगा। इस मौके पर उनके जोरदार स्वागत की तैयारी भी चल रही है।
बरलंगा थाना के लुकैयाटांड में 27 नवंबर को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पिता शहीद सोबरन सोरेन का शहादत दिवस मनेगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर शहीद स्थल के पास झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर रूपरेखा तय किया। उन्होंने कहा कि शहादत दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन सहित आधा दर्जन विधायक के शामिल होने की संभावना है।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रामगढ़ डीसी चंदन कुमार एवं एसपी अजय कुमार शहीद स्थल पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे रूट का निरीक्षण किया है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कार्यक्रम की सफलता को लेकर अधिकारियों ने अपनी तैयारी कर रखी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश