Madhya Pradesh

कैलारस के शक्कर कारखाने को बंद नहीं देंगे,  जरूरत पड़ने पर इसके लिए चंदा देने को तैयार: हेमंत कटारे  

हेमंत कटारे ने शनिवार को मुरैना के सरकारी गेस्ट हाउस पर मीडिया से बातचीत की

मुरैना, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा है कि वह किसी भी हाल में कैलारस के शक्कर कारखाने को बंद नहीं होने देंगे। जरूरत पड़ी ताे इसके लिए हम, हमारे विधायक चंदा करेंगे और उसे इसे फिर से चालू करवाएंगे। यह बात हेमंत कटारे ने शनिवार को मुरैना के सरकारी गेस्ट हाउस पर मीडिया से बातचीत करते हुए कही।

हेमंत कटारे ने कहा कि कैलारस शुगर मिल से हजारों किसानों को रोजगार मिलता था। महाराष्ट्र की संस्था नेशनल कोऑपरेटिव शुगर फेडरेशन की रिपोर्ट में बताया गया है कि अकेले मुरैना जिले में ही और चार शुगर मिल स्थापित की जा सकती हैं। एक तरफ बात हो रही है रिसर्च की, जहां यह बात सामने आ रही है कि मुरैना में चार शुगर मिल और स्थापित की जा सकती है, वहीं दूसरी तरफ जो मौजूदा शुगर मिल है उसे खत्म करने के लिए भाजपा नेता पूरी ताकत से लग गए हैं। वे उसकी बोली लगवा रहे हैं।

उप नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारा भाजपा के सभी नेताओं से हाथ जोड़कर यह आग्रह है कि इस शुगर मिल से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस शुगर मिल को पुनर्जीवित किया जाना चाहिए। इसके लिए जरूरत पड़ने पर मैं और मेरी पार्टी के विधायक सब चंदा करके पैसे भी देने को तैयार हैं। यह मामला युवाओं और किसानों से जुड़ा हुआ है। इसको बंद नहीं किया जाना चाहिए। हाथ जोड़कर निवेदन है कि इसको स्वीकार कर ले, नहीं तो हम लड़ाई लड़ कर रोकेंगे। इस दाैरान उन्होंने बताया कि महू जिले में 27 जनवरी को होने वाली जय भीम यात्रा में मुरैना जिले से करीब एक हजार कार्यकर्ता शामिल होने जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top