भाजपा के संकल्प पत्र के साथ रामगढ़ पहुंचे छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी
रामगढ़, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव में हजारीबाग क्लस्टर के प्रभारी छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी ने बुधवार को भाजपा के संकल्प पत्र को जनता के बीच रखा। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीधे हेमंत सरकार पर हमला बोला और कहा कि पिछले 5 वर्षों में हेमंत सोरेन ने लूट की राजनीति की है।
चौधरी ने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले हेमंत सरकार ने 1000 रुपये मईया सम्मान योजना में देकर लोगों को बहलाया है जबकि 2019 के चुनावी मेनिफेस्टो में 2000 हर माह देने का वादा किया था। उनकी गलत नीतियों से सिर्फ झारखंड के राजस्व को क्षति हो रही हैं। उनके मंत्रियों और नेताओं ने अपनी जेबें भरी। हेमंत सरकार ने चुनाव की घोषणा से जस्ट पहले 2500 देने की जो बात कही है वह भी एक छलावा है।
चौधरी ने कहा कि झारखंड में सिर्फ भाजपा ही माता बहनों को 2100 रुपये प्रति माह दीदी गोगो योजना के तहत दे सकती है। यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने चुनाव घोषणा पत्र के पंच प्रणव के संबंध में कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए 50 लाख तक की संपत्ति का रजिस्ट्रेशन ₹1 में पुनः शुरू होगा। वृद्ध , विधवा और दिव्यांगों के लिए ₹2500 तक मासिक पेंशन, पीएम आवास योजना के तहत 21 लाख घरो का निर्माण होगा।
चौधरी ने रोजगार सृजन के लिए झारखण्ड इंटर्नशिप और स्किल ट्रेनिंग से 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने, एक लाख की वित्तीय सहायता प्रदान करने, 2,87,500 सरकारी पदों पर भर्ती और 5 लाख स्वरोजगार के अवसर तथा नवम्बर 2025 तक 1.5 लाख पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के वादे को दोहराया।
उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चंद्र प्रकाश चौधरी ने बहुत विकास किया है। रामगढ़ को जिला का दर्जा दिलाने, दुलमी और चितरपुर को प्रखंड बनाने, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने का काम किया है। अब उनकी पत्नी सुनीता चौधरी चुनावी मैदान में है। एनडीए की सरकार बनती है तो रामगढ़ एक आधुनिक शहर के रूप में विकसित होगा। यहां एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करेंगे, जिससे रामगढ़ एक प्रमुख व्यापार केन्द्र के रूप में उभर सकेगा। रजरप्पा में माता छिन्नमस्तिके मन्दिर जैसे प्रमुख देवी मंदिरों को जोड़ते हुए भगवती सर्किट स्थापित करेंगे। डायमंड क्वाड्रीलेटेरल एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा। रामगढ़ एग्रो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को पूरा कर रामगढ़ के किसानों का संपूर्ण विकास किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ विधानसभा प्रभारी अनिल कुमार टाईगर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य व बाघमारा विधानसभा प्रभारी रणंजय कुमार , जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, आईटी सेल जिला प्रभारी प्रवीण कुमार सोनू, विधानसभा सभा विस्तारक अरुण कुमार मण्डल भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश