HEADLINES

बीकेटीसी के अध्यक्ष बने हेमन्त द्विवेदी, दो उपाध्यक्ष नियुक्त

केदारनाथ फाईल फ़ोटो।

देहरादून, 03 मई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के निर्देश पर बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमन्त द्विवेदी के अलावा इस बार दो उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि इन दायित्वों के माध्यम से मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी पदाधिकारीगण अपने अनुभव, समर्पण और दूरदृष्टि से समिति के कार्यों को नई गति और दिशा प्रदान करेंगे।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यक्षेत्र में विस्तार, तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन और समिति के कार्यों का कुशल संचालन और बेहतर समन्वय के लिए एक से अधिक उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं। हेमन्त द्विवेदी, जनपद पौड़ी गढ़वाल को बीकेटीसी का अध्यक्ष और ऋषि प्रसाद सती, जनपद चमोली और विजय कपरवाण, जनपद रूद्रप्रयाग को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पौङी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों से स्थानीय जनप्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। इससे निर्णय प्रक्रिया तेज़ होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति का निर्णय तीर्थ क्षेत्रों के व्यापक संचालन, बेहतर समन्वय और यात्रियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे आशा है कि यह नई टीम भगवान बद्री-केदार के दिव्य धामों के प्रबंधन को और अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाएगी। सरकार की ओर से हर संभव सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top