Uttrakhand

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सहायक प्राध्यापक पद पर  हेमा का हुआ चयन

डॉ. हेमा।

नैनीताल, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के भौतिकी विभाग में कार्यरत संविदा प्राध्यापक डॉ. हेमा का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सहायक प्राध्यापक पद पर चयन हुआ है।

डॉ. हेमा ने एमबी पीजी कॉलेज हल्द्वानी की डॉ. तारा भट्ट के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया था और इसके बाद विगत दो वर्षों से वह डीएसबी परिसर के भौतिकी विभाग में सेवाएं दे रही थीं।

डॉ. हेमा की इस सफलता पर विभागाध्यक्ष प्रो. सूची बिष्ट, प्रो. संजय पंत, डॉ. बिमल पांडे, डॉ. सीमा पांडे, डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. गिरीश, डॉ. निशा सहित कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, डॉ. नीलू, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग, डॉ. सीमा, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. रितेश साह आदि ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top