– बोर्ड लगाकर बताना होगा खोलने व बंद करने का समय
चंडीगढ़, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने राशन डिपाे धारकों की मनमानी पर लगाम लगाते हुए निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक राशन डिपाे को खोलने व बंद करने का समय बाहर बोर्ड पर लगाना होगा। जिससे आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हाे। हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके लिए आगामी रणनीति तय की।
राजेश नागर ने बताया कि बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि सभी राशन डिपो के बाहर डिपो को खोलने का समय लिखा जाना चाहिए। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी लिखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की शिकायत या राशन मिलने में समस्या होने पर उपभोक्ता उस नंबर पर काॅल कर शिकायत दर्ज करवा सके।
एफसीआई को भेजे जाने वाले मिलर्स के चावल में होने वाली देरी और अन्य दिक्कतों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। साथ ही राशन की ट्रांसपोर्टेशन और टेंडर में किसी भी प्रकार का कोई गड़बड़झाला ना हो, इसके लिए भी निर्देश जारी किए गए। बैठक में अधिकारियों से राशन डिपो के बाहर लगने वाले सीसीटीवी कैमरों को लेकर फीडबैक भी लिया गया है। उनसे पूछा गया कि कब तक सभी डिपो के बाहर कैमरे लग जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा