
-मुख्यमंत्री स्तर पर होगी हेल्पलाइन नंबर की निगरानी, गृह विभाग की मांग विधानसभा में पारित
गांधीनगर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्य के गृह विभाग के बजट संबंधी मांगों पर चर्चा के दौरान गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही ड्रग्स संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी। इस नंबर से मिली जानकारी पर कार्रवाई की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री स्तर पर की जाएगी। उन्होंने विधानसभा में बताया कि देश में सर्वाधिक ड्रग्स पकड़ने वाला राज्य गुजरात है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में 1812 मामलों में 8547 करोड़ रुपये के सामान के साथ 2564 आरोपियों को पकड़ा है। इन आरोपियों में 105 विदेशी आरोपियों का भी समावेश है।
कानून-व्यवस्था की चर्चा करते हुए गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने विधानसभा में कहा कि राज्य के गली-सड़कों पर असामाजिक तत्वों के उपद्रव पर विपक्ष आरोप लगाती है कि ऐसे लोगों में पुलिस का भय नहीं रह गया है। वहीं जब गुजरात पुलिस असामाजिक तत्वों को पकड़कर उनका घटनास्थल पर रिकंस्ट्रकशन करवा कर सार्वजनिक तौर पर घुमाती है, आरोपियों के अवैध घर-मकान पर बुलडोजर चलता है तो विपक्ष का सुर बदल जाता है। गृह राज्य मंत्री संघवी ने कहा कि जिन लोगों को रात्रि में विपक्ष असामाजिक तत्व कहता है, उसे ही दिन के उजाले में गरीब कहा जाने लगता है।
राज्य मंत्री ने जोर देकर कहा कि राज्य में इस तरह से कोई भी उपद्रव करता है तो दादा (मुख्यमंत्री) का बुलडोजर चलेगा ही। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे तत्वों पर कार्रवाई से खुश होने के बजाए विपक्ष का दुखी होना सही नहीं है। घटना के बाद घंटा के अंदर ही आरोपियों की शान को ठिकाने लगा दिया जाता है। शहर की सड़कों पर अपने उपद्रव से आतंक मचाने वालों को उनकी ही भाषा में समझ में आती है तो उन्हीं की भाषा में गुजरात पुलिस ने उन्हें समझाया है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध सरकार भविष्य में भी सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
इस अवसर पर राज्य मंत्री संघवी ने पिछले साल के बजट की तुलना में इस साल के बजट में 2281 लाख करोड़ रुपये (करीब 22 फीसदी) की बढ़ोतरी संबंधी जानकारी दी। गृह मंत्री ने विधानसभा में स्मार्ट पुलिस स्टेशन, विश्वास प्रोजेक्ट, वन नेशन वन हेल्पलाइन, साइबर सेंटर ऑफ एक्सलेंस प्रोजेक्ट, महिला सुरक्षा, अतिक्रमण पर बुलडोजर, लव जेहाद आदि से संबंधित मामलों में सरकार के बजट प्रावधान और नीतियों से संबंधित जानकारी दी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
