खजुराहो, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में टूरिज्म बोर्ड कमेटी की बैठक नगर परिषद खजुराहो में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, डिप्टी कलेक्टर जीएस पटेल खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा, एसएलआर आदित्य सोनकिया, नगर परिषद सीईओ बसंत चतुर्वेदी, पीडब्ल्यूडी ईई आरएस शुक्ला, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गौतम, मीडिया प्रतिनिधि, टैक्सी एसोसिएशन के प्रतिनिधि, टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन मप्र टूरिज्म एयरपोर्ट ऑथोरिटी के प्रतिनिधि एवं पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्टर ने टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के एमपी थिएटर की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए। जिससे पर्यटक शाम के समय मंदिर दर्शन के बाद लोक कला को प्रोत्साहन देने के लिए निर्देशित किया।
चौपाटी में बुंदेली व्यंजन और लाइब्रेरी की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही टैक्सी एसोसिएशन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि टैरिफ चार्ट फाइनल करें। परमिट और बिना परमिट के टैक्सी वाहनों की फिक्स दरें निर्धारित की जाए। कलेक्टर ने एयरपोर्ट के सौंदर्यकरण के कार्य को भी प्राथमिकता से पूरा करने एवं वॉल पेंटिंग के माध्यम से पर्यटकों का आकर्षण केंद्रित कराने के निर्देश दिए। उन्हाेने लोह शिल्प की प्रशिक्षण के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चियों को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्हाेंने अनाधिकृत टूरिस्ट गाइड से पर्यटकों को बचाने के लिए हेल्प डेस्क एयरपोर्ट, रेलवे एवं मंदिर कॉप्स के बाहर लगाने के निर्देश दिए। जहां एक प्रतिनिधि 24 घंटे उपलब्ध रहे। जिससे पर्यटक को सुगमता हो। इस दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव भी दिए गए। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्टेशन को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। इस दौरान खजुराहो में आने वाले टूरिस्ट एवं जिले के पर्यटक स्थलों की समीक्षा की गई ।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर