Uttar Pradesh

सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन, छात्रों को वितरित किए गए हेलमेट

अयोजन

जालौन, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शासन के आदेश पर जिले में 2 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर के बीच सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा था। जिसका गुरुवार को झांसी रोड स्थित एल्ड्रिच स्कूल में समापन कर दिया गया। इस दौरान छात्र और छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई और उन्हें सांत्वना पुरस्कार देते हुए हेलमेट वितरित किए गए।

उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन गुरुवार को शहर के एल्ड्रिच स्कूल में समापन हो गया। मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने शिरकत की। इस दौरान यातायात जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्कूल के प्रधानाचार्य और यातायात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। वहीं, जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न तरह के माध्यमों से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

एआरटीओ राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि जिले में अभियान चलाए जाने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पखवाड़े में सड़क सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग, परिवहन निगम, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा विभिन्न जागरूकता एवं सुधार कार्यक्रम आयोजित किए।

वहीं, समापन समारोह के दिन विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा संबंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन हुआ। इसमें यातायात नियमों के प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस दौरान अच्छा कार्य करने वाले यातायात पुलिस कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया और उन्हें हेलमेट वितरित किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top