West Bengal

बेलेघाटा अस्पताल में मिला नरकंकाल 

कोलकाता, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

बेलेघाटा आईडी अस्पताल के परित्यक्त मुर्दाघर के पास से शुक्रवार को खोपड़ी और हड्डियां बरामद की गईं। घटना से अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गयी. उन सभी हड्डियों को अस्पताल के प्रिंसिपल हाउस के अंदर रखा गया है। फॉरेंसिक विभाग को सूचना दे दी गई है। पुलिस के मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।

उल्लेखनीय है कि बेलेघाटा आईडी अस्पताल का मुर्दाघर लंबे समय से वीरान पड़ा है। मुर्दाघर के आसपास के जंगल की लंबे समय से सफाई नहीं की गई है। कोविड के बाद से शवगृह अप्रयुक्त पड़ा हुआ है। साथ ही वहां निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। जंगल साफ करने जाते समय मामला अस्पताल अधिकारियों के ध्यान में आया और कंकाल बरामद कर लिया गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोपड़ी समेत 13 हड्डियां बरामद कीं। हालांकि, बेलेघाटा आईडी अस्पताल के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है।

पूरे मामले पर पुलिस ने कहा, फॉरेंसिक विभाग को सूचित कर दिया गया है। जांच चल रही है। बरामद खोपड़ी और हड्डियां कितनी पुरानी हैं, इसकी जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी सब कुछ कहना संभव नहीं है। .

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top