Uttrakhand

हेलीपैड पर बोल्डर गिरने से नहीं उतर पाया हेलीकॉप्टर, एसडीआरएफ ने एयरलिफ्ट कर 60 यात्रियों को बचाया

हेलीपैड पर बोल्डर गिरने से नहीं उतर पाया हेलीकॉप्टर, एसडीआरएफ ने एयरलिफ्ट कर 60 यात्रियों को बचाया

देहरादून, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा शनिवार को सिरसी से हेलीकॉप्टर के जरिए भीमबली हेलीपैड पहुंचे और एसडीआरएफ टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। वह पांच किमी आगे दुर्गम व क्षतिग्रस्त मार्ग से होते हुए चीड़वासा पहुंचे।

चीड़वासा में हेलीपैड पर बोल्डर गिरने से हेलीकॉप्टर उतरने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। हालांकि एसडीआरएफ ने हेलीपैड से बोल्डर व अतिरिक्त समान हटाया, तब जाकर चीड़वासा से 60 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया।

एसडीआरएफ पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल के निर्देशानुसार श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर एसडीआरएफ टीम लगातार रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है। शनिवार को नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे से यात्रियों को निकालना संभव नहीं हो पाया। इसके चलते पहाड़ी वैकल्पिक मार्ग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में पहाड़ी मार्ग से रेस्क्यू कर लगभग 1000 श्रद्धालुओं को निकाला जा चुका है। वर्तमान में आपदा में अब तक एसडीआरएफ की पांच टीम केदारघाटी में 4500 से अधिक यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू कर चुकी है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top