कटिहार, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बुधवार को कटिहार-कुमेदपुर रेलखंड अंतगर्त दिल्ली दीवानगंज हॉल्ट के समीप रेलवे ब्रिज पर एक हाइवा के द्वारा टक्कर लगने पर रेलवे का हाइट गेज गिर गया। इस घटना में संयोगवश कई लोग बच गए। घटना के कारण सड़क पर चल रहे बड़ी और छोटी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है।
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर आरपीएफ बारसोई द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर हाइवा को जब्त करते हुए आरपीएफ पोस्ट बारसोई में मामला दर्ज किया गया है।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही रेलवे प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत कार्य शुरू कर दिया है और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
इस घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और वे घटना की निंदा कर रहे हैं। उन्होंने घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह