Uttrakhand

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किल, सड़कें लबालब, नदियां उफान पर

उत्तराखंड में 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, दून में धूप और बादलों की आंख-मिचौली से बढ़ी उमस

– कुमाऊं में रेड तो कहीं आरेंज अथवा कहीं येलो अलर्ट

देहरादून, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड का कुमाऊं मंडल भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट मोड पर है। रात से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश हो रही है। सोमवार सुबह मौसम तो खुशनुमा दिखा लेकिन हर तरफ पानी-पानी होने से लोग घरों में कैद हो गए।

देहरादून के माजरा क्षेत्र में सुबह हुई बारिश के कारण सड़कों तक पानी आ जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़कों के किनारे नालियां चोक होने पर निगम के कर्मचारियों ने सफाई करा नालियों को खुलवाया।

उत्तराखंड राज्य में पल-पल बदल रहे मौसम की वजह से पग-पग पर खतरे की संभावना के दृष्टिगत मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और सतर्कता के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी है। भारी बारिश के चलते जहां सड़कें लबालब हैं तो वहीं नदियां उफान पर हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने प्रदेश भर में 25 जुलाई तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। सोमवार को चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जबकि, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम निदेशक ने संभावित खतरे के दृष्टिगत लोगों को पहाड़ की यात्रा न करने की सलाह दी है। शासन से लेकर जनपद स्तर पर अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा तंत्र भी पूरी तरह चौकन्ना है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top