West Bengal

भारी बारिश से डुआर्स के चाय घर में खुशी का माहौल

जलपाईगुड़ी, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बुधवार रात से शुरू हुई भारी बारिश ने डुआर्स चाय बागान में खुशियां ला दी है। दरअसल, बीते वर्ष अक्टूबर के बाद से चाय बागान क्षेत्रों में कोई महत्वपूर्ण वर्षा नहीं हुई थी। परिणामस्वरूप, चाय उद्योग के नए सत्र का पहला चरण जो फरवरी में शुरू हुआ था वह लड़खड़ा गया। हालांकि पिछले फरवरी में थोड़ी वर्षा हुई थी, परंतु वह पर्याप्त नहीं थी। इस बीच, बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह भी जारी रही।

बताया जा रहा है कि जिले में पिछले 24 घंटों में करीब 95 मिलीमीटर बारिश हुई है।

परिणामस्वरूप, विशेषज्ञों का मानना है कि मई में शुरू होने वाले दूसरे सत्र को ऑक्सीजन मिल गई है।

इस संदर्भ में जलपाईगुड़ी जिला लघु चाय उत्पादक समिति के सचिव विजय गोपाल चक्रवर्ती ने कहा कि चाय बागान इस बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बारिश की कमी के कारण बागान में विभिन्न बीमारियों ने हमला करना शुरू कर दिया था।

मेटेली स्थित इंडोंग चाय बागान के प्रबंधक रजत देव ने बताया कि लगातार बारिश के कारण पानी जमीन में घुस गया है। नई कलियों के आने के लिए यही आवश्यक है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top