HimachalPradesh

हिमाचल के 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

Shimla

शिमला, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में पिछले साल तबाही मचाने वाले मानसून इस बार शांत रहा है। मानसून की अब तक मानसून सामान्य से 25 फीसदी कम बरसा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी ताज़ा पूर्वानुमान में अगले चार दिन भारी वर्षा होने की आशंका है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घण्टों में यानी 21 जुलाई को येलो अलर्ट और 22 व 23 जुलाई को ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 24 जुलाई को फिर येलो अलर्ट रहेगा। ओरेंज अलर्ट के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका रहती है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 24 जुलाई तक राज्य में मौसम के खराब रहने के आसार हैं। 22 व 23 जुलाई को अत्यधिक वर्षा होने की आशंका बनी हुई है। इसके मद्देनजर उन्होंने लोगों व बाहर से आने वाले सैलानियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और भूस्खलन संभावित इलाकों का रूख न करने को कहा है।

बीते 24 घण्टों के दौरान सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में सर्वाधिक 60 मिलीमीटर वर्षा हुई है। हालांकि अन्य इलाकों में बहुत कम बादल बरसे। बिलासपुर में आठ, कसौली में तीन और डल्हौजी में एक मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।

राजधानी शिमला में पिछले दो-तीन दिनों में मौसम शुष्क बना हुआ है। यहां शनिवार को धुंध छाई हुई है। अगले 24 घण्टों के बाद शिमला में मुसलाधार वर्षा होने की आशंका बनी हुई है।

मानसून सीजन में वर्षा जनित हादसों में 23 लोगों की मौत

राज्य में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी। अब तक मानसून सीजन में वर्षा से जुड़े हादसों में 23 लोगों ने जान गंवाई है। इनमें 12 लोगों की ऊंचाई से गिरने की वजह से मौत हुई, जबकि 11 लोग पानी के तेज बहाव में डूबने से मारे गए। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक मॉनसून के दौरान बादल फटने व फ्लैश फ्लड की कोई घटना सामने नहीं आई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top