RAJASTHAN

पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से जयपुर-भरतपुर संभाग में भारी बारिश संभव

धीमा पड़ा बारिश का दौर अगले माह फिर पकड़ेगा रफ्तार

जयपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में बुधवार को जयपुर सहित करीब एक दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश बानसूर में 65 मिलीमीटर दर्ज की गई। गुरुवार को भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की सम्भावना है। पूर्वी राजस्थान में 2 अगस्त से तथा पश्चिमी राजस्थान में 3 अगस्त से मानसून सक्रिय होने तथा बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार बानसूर के अलावा धौलपुर के राजाखेड़ा में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इनके अलावा जयपुर, कोटा, बीकानेर, अलवर, दौसा, बांसवाड़ा और हनुमानगढ़ सहित अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। बुधवार को श्रीगंगानगर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 42.2 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। संगरिया में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

जयपुर में लोग सुबह से तेज गर्मी और उमस से परेशान नजर आए। दोपहर बाद मौसम पलटा। काले घने बादलों में आसमान में डेरा डाला और फिर गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। जयपुर में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश / संदीप

Most Popular

To Top