जयपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में मानसून अब धीरे-धीरे रंगत में आने लगा है। शुक्रवार को बांसवाड़ा सहित करीब आधा दर्जन से अधिक शहरों में भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं जयपुर में दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
जलसंसाधन विभाग के अनुसार बांसवाड़ा के भुंगरा में 130, लोहरिया में 55, चित्तौड़गढ़ के कपासन में 87, दौसा के बसवा में 55, धौलपुर में 83, झालावाड़ के डग में 70, मनोहरथाना में 63, कोटा के रामगंजमंडी में 71, सिरोही के माउंट आबू में 80, उदयपुर के झाडौल में 73, नयागांव में 55 और गिरवा में 51 मिमी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को करीब 15 शहरों में बारिश दर्ज की गई। अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जोधपुर, धौलपुर, बारां, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालौर, सिरोही, दौसा और जयपुर में बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के उतरी भागों व आसपास के झारखंड के ऊपर स्थित है। एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र महाराष्ट्र तट पर लगने वाले अरब सागर की खाड़ी में अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर व सीकर से होकर गुजर रही है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा जयपुर, भरतपुर व, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश व जोधपुर संभाग में 23-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। गुरुवार को टोंक ,झुन्झुनू,उदयपुर तथा चितौड़गढ़ जिले में कहीं कहीं भारी तथा पाली जिले में कहीं कहीं अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश राशमी चितौड़गढ़ में 90 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के रायपुर पाली में 122 मिमी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38 डिग्री बाड़मेर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री फलौदी में दर्ज किया गया।
जयपुर में छितराई बारिश, एयरपोर्ट पर 56.8 मिमी बारिश
जयपुर में सुबह से हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और बादलों के बीच से धूप खिली। दोपहर बाद मौसम पलटा और जगतपुरा, मालवीय नगर, सांगानेर सहित कुछ अन्य स्थानों पर बारिश हुई। जयपुर में शुक्रवार को छितराई बारिश देखने को मिली। जयपुर एयरपोर्ट पर 56.8 और सांगानेर में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 32.6 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश के बाद जगतपुरा पुलिया से लेकर झालाना और अपेक्स सर्किल से जेएलएन मार्ग तक जाम लग गया। वाहनों की यहां पर एक से डेढ़ किमी लम्बी कतार देखी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश