RAJASTHAN

भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में झमाझम बारिश, सड़कें बनी दरिया, निचली बस्तियों में घुसा पानी

बारिश

दक्षिणी व पूर्वी भागों में दो-तीन दिन भारी से अतिभारी बारिश संभव बीसलपुर बांध में बढ़ी पानी की आवक

जयपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर डिप्रेशन के रूप में उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है। इसके आगामी दो-तीन दिनों में धीरे-धीरे लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा और तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बनने की प्रबल संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में आगामी दो-तीन दिन भारी से अतिभारी बारिश होने व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। डिप्रेशन के प्रभाव से 26-27 अगस्त को दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में तेज हवाएं 40- 60 किमी प्रतिघंटा दर्ज होने की संभावना है। राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 28 अगस्त से कमी होने की प्रबल संभावना है। रविवार को भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में जोरदार बारिश हुई। इससे यहां पर सड़के दरिया बन गई, वहीं निचली बस्तियों में पानी घुस गया। तेज बारिश से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा भीलवाड़ा के करेड़ा में 4 इंच बारिश दर्ज की गई। भीलवाड़ा में तेज बारिश के बाद बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो गई है।

जलसंसाधन विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 85, राशमी में 77,कपासन और भोपालसागर में 65, ब्यावर के जैतारण में 65, भीलवाड़ा के सहाड़ा में 75, आसींद में 70, रुपाहेली में 59, हम्मीरगढ़ और बागौर में 55, झालावाड़ के खानपुर में 58, डूंगरपुर के गणेशपुर में 62,राजसमंद के रैलमगरा में 51,शाहपुरा के कोठरी में 57 और उदयपुर के भिंडर में 51 मिमी बारिश दर्ज की गई।

10 जिलों में ऑरेंज और 18 जिलों में येलो अलर्ट

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश का दौर चल रहा है। राजस्थान के चार जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट है। वहीं, 10 जिलों में ऑरेंज और 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को उदयपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा , टोंक तथा जालौर में कहीं कहीं भारी वर्षा एवं दौसा , सवाई माधोपुर तथा सिरोही में कहीं कहीं अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश दौसा में 144 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के रानीवाड़ा, जालौर में 65 मिमी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में फलौदी सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 37.4 और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को आई तेज बारिश के बाद दौसा में बाढ़ से हालत बने हुए है। जिला प्रशासन के साथ अन्य दल बचाव राहत के काम में जुटे है।

बीसलपुर बांध में आया 10 सेंटीमीटर पानी

भीलवाड़ा में तेज बारिश के बाद बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो गई है। त्रिवेणी का जलस्तर 3.60 से बढ़कर 4.30 मीटर पहुंच गया है। रविवार को बीसलपुर बांध में 10 मीटर पानी की आवक हुई। बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर 313.58 आरएलमीटर दर्ज किया गया। जिस गति से बीसलपुर बांध में पानी की आवक हो रही है। उससे उम्मीद की जा सकती है कि इस माह के अंत तक बांध छलक सकता है।

जयपुर में 2 इंच से ज्यादा बारिश, हवाओं से बिजली के पोल-पेड़ गिरे

जयपुर में शनिवार रात से रविवार शाम तक करीब 60 मिमी बारिश दर्ज की गई। शनिवार रात तेज हवाओं के साथ शहर में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज की गई। तेज हवाओं के चलते शहर में कई स्थानों पर बिजली के पोल और पेड़ गिर गए। इससे कई कॉलोनियां रातभर अंधेरे में डूबी रही। तेज बारिश के बाद शहर की सड़के दरिया बनी नजर आई। रविवार को जयपुर में दिनभर बादल छाए रहे और हल्की बारिश दर्ज की गई। बादलों के बीच से दिनभर सूरज की आंखमिचौली भी देखने को मिली। बादलों के बीच से निकली धूप के चलते जयपुर के दिन के तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 31.9 और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में आगामी तीन-चार दिन बारिश का दौर लगातार जारी रहने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top