भोपाल, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में ठंड के मौसम के बीच अचानक बारिश और ओले ने मौसम का मिजाज बदल दिया। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में जमकर बादल बरसे, जिससे ठिठुरने और बढ़ गई। देर रात तक कई जगहों पर पानी गिरा जिसका सिलसिला सुबह तक जारी रहा। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में देर रात को गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। शुक्रवार को रतलाम, मंदसौर, बैतूल, आलीराजपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। आज शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। वहीं, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हवा नमी लेकर आ रही है। जिसकी वजह से प्रदेश में ओले और बारिश का दौर शुरू हो गया है। अगले 24 घंटे भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। 1 जनवरी से तेज सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 12 जिलों में आज ओले-बारिश की संभावना है। जबकि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत 25 जिलों में हल्की बारिश, बादल छाए रहेंगे।
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से ठंड का असर कम हुआ है और दिन-रात के तामान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। गुरुवार-शुक्रवार की रात की बात करें तो पारा 11 डिग्री से ज्यादा ही रहा। मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, कल्याणपुर, पचमढ़ी, मलाजखंड, उमरिया, रीवा, खंडवा और खरगोन में तापमान 15 डिग्री से नीचे रहा। वहीं, भोपाल में 16.4 डिग्री, इंदौर में 17.5 डिग्री, ग्वालियर में 13.1 डिग्री, उज्जैन में 18.5 डिग्री और जबलपुर में पारा 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत