HimachalPradesh

31 जुलाई से एक अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट,

धर्मशाला, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत 31 जुलाई से एक अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारी बारिश की चेतावनी के चलते कोई भी ऊपरी क्षेत्रों की तरफ ना जाएं। बारिश के दौरान भूस्खलन संभावित क्षेत्रों तथा उपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करें। इसके साथ ही खराब मौसम में ट्रैकिंग करना भी खतरनाक हो सकता है।

उन्होंने कहा कि नदी तथा नालों के आसपास भी लोगों को जाने के लिए मनाही की गई है ताकि किसी भी तरह से अप्रिय घटना नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।

राहत पुनर्वास को लेकर अलर्ट रहें अधिकारी

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला प्रशासन राहत तथा पुनर्वास कार्य के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है तथा तमाम अधिकारियों को मशीनरी के साथ फील्ड में डटे रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन की संभावना है वहां पर जेसीबी जैसी मशीनरी भी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला वासियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर पर संपर्क करें। जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबन्धन केन्द्र चौबीसों घंटे चालू हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला

Most Popular

To Top