भोपाल, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। तीन पाइंट पर दस महिला जवान सहित 60 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इसके साथ ही जिस रास्तों को लेकर विवाद हुआ उसे बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया है। वहीं, सरदार मोहल्ले में बुधवार सुबह पुलिस ने दबिश दी। रहवासियों का कहना है कि बलवा में शामिल होने के संदेह में 12 से अधिक युवकों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने सिर्फ 2 युवकों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। क्षेत्र में आज अधिकांश दुकानें बंद रहीं।
जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी में मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ था। इस दौरान एक पक्ष ने तलवारें लहराई, डंडे और फर्सों से लोगों को पीटा था। घटना में 5 लोग घायल हुए, इनमें महिलाएं भी हैं। दो लोगों को अधिक चोट आई थी। इस विवाद की शुरुआत रविवार को सरदार मोहल्ले में तेज बाइक चलाने को लेकर हुई थी। बाइक की तेज आवाज और रेसिंग के कारण दो पक्षों में झगड़ा हो गया। मामले में जहांगीराबाद थाने में पांच आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, दो आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। मंगलवार को इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस पहले से ही घटनास्थल पर मौजूद थी, लेकिन जैसे-जैसे भीड़ बढ़ने लगी, पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और अतिरिक्त बल की मांग की।
एसीपी सुरभि मीणा ने बताया कि इस मामले में एक महिला सहित 14 लोगों पर अपराध दर्ज किया है। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो में कई लोग हथियार लेकर जाते दिख रहे हैं। उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी। घटना में कोई गंभीर घायल नहीं है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी नई हिंसक घटना को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत