Haryana

प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान

रातभर हुई बूंदाबांदी, सरकार करवाएगी गिरदावरी

कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा बोले, किसानों को चिंता करने की नहीं है जरुरत

रोहतक, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश में हुई बारिश व ओलावृष्टि को लेकर सरकार ने गिरदावरी करवाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही इस बारे में सभी उपायुक्तों से रिपोर्ट मांगी है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं है, सरकार उनके साथ खड़ी है।

भाजपा सरकार ने पहले भी किसानों को रिकार्ड मुआवजा दिया है। शनिवार अलसुबह से ही प्रदेश के कई स्थानों पर बुंदाबांदी व तेज बारिश हुई है, जबकि शुक्रवार को आठ जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से काफी जगहों पर फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने तीन मार्च तक बुंदाबांदी का अलर्ट दे रखा है। जींद, पलवल, रेवाड़ी, अंबाला, करनाल व हिसार सहित कई स्थानों ओलावृष्टि से फसल खराब हुई है।

शनिवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि फसल खराब को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है और जल्द ही गिरदावरी का काम शुरु कर दिया जाएगा। सरकार ने पहले भी 12 हजार करोड़ का मुआवजा किसानों के लिए जारी किया था, अभी भी किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं है।

——–

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top