
लोहरदगा, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । लोहरदगा जिला में शनिवार को हुई तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। जिले के सदर प्रखंड, किस्को,सेन्हा और भंडरा प्रखंड सहित जिले भर में आंधी तूफान, ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की कमर टूट गई है। कई किसानों को ओलावृष्टि के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
ओलावृष्टि इतनी भयानक रही की रविवार सुबह तक खेतों में बर्फ जमी रही। जिले में सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की तैयार फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। साथ ही अन्य फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने जिला प्रशासन और सरकार से मुआवजा की मांग की है। जिले में गेहूं, सरसों, चना,टमाटर, प्याज, आलू, गोभी,मटर सहित अन्य फसल भी ओलावृष्टि के कारण पूरी तरह बर्बाद हो गए है। यहां के किसानों के समक्ष अब आर्थिक संकट पैदा हो गया है। कई किसान ऋण लेकर खेती कर रहे थे। लेकिन बारिश के कारण फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है। किसानों ने बताया कि ऐसी उम्मीद उन्हें नहीं थी। किसानों ने जिला प्रशासन से बेमौसम हुए बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर मुआवजा और आर्थिक सहायता की मांग की है।
लोहरदगा के उपायुक्त डा.वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने स्वयं गांवों का भ्रमण कर स्थिति का आकलन किया और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। प्रखंडों से भी क्षति का आकलन किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
