Uttrakhand

लगातार बारिश से तापमान में भारी गिरावट, बढ़ी सर्द, गरीबों के लिए ठंड बनी चुनौती!

ऋषिकेश में होली लगातार बारिश से

ऋषिकेश, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शुक्रवार से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में ठंड का कहर बढ़ा दिया है। बारिश और गढ़वाल में हो रही बर्फबारी के कारण तापमान में अप्रत्याशित गिरावट दर्ज की गई है। इस मौसम ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है, खासकर गरीब और मजदूर वर्ग के लिए यह सर्दी असहनीय हो गई है। ठंड से बचने के लिए लोग मॉल्स में गर्म कपड़े खरीदने में जुटे हैं, लेकिन वहीं ग़रीब और मजदूर वर्ग के लिए यह ठंड बड़ी चुनौती बन चुकी है। बाजारों में सूनापन छाया हुआ है और ग्राहक बाजारों से गायब हैं। लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।किसानों के चेहरे पर खुशीहालांकि, लगातार हो रही बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर भी ला दी है। विनोद जुगरान, एक किसान ने बताया कि यह बारिश उनकी फसल के लिए शुभ संकेत है, और इससे अच्छी पैदावार की उम्मीद जताई जा रही है। उनके अनुसार, बारिश से कृषि कार्यों में मदद मिलेगी और वे आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगे।निगम की ओर से ठंड से बचने के उपायनगर निगम आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि निगम ने यात्रियों के लिए रेन बसेरों में विशेष व्यवस्था की है। आईएसबीटी पर रजाई और हीटर लगाए गए हैं, ताकि ठंड से बचा जा सके। इसके साथ ही, नगर के विभिन्न प्रमुख चौराहों और त्रिवेणीघाट पर अलाव की व्यवस्था की गई है, जिससे नागरिकों को राहत मिल सके।मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग ने उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में और बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और जन-जीवन की सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top