Haryana

सोनीपत की दो फैक्ट्रियों में आग से भारी नुकसान

24 Snp-4  सोनीपत: गन्नौर स्थित रामनगर इंडस्ट्रियल         एरिया में प्लास्टिक ड्रम बनाने और प्रिंटिंग करने वाली फैक्ट्री में आग के दृश्य

सोनीपत, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गन्नौर स्थित रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह एक प्लास्टिक ड्रम बनाने

और प्रिंटिंग करने वाली फैक्ट्री में लगी आग से भारी नुकसान हो गया। आग ने फैक्ट्री के

एक हिस्से को पूरी तरह से जला दिया, जबकि दूसरे हिस्से में आग को नियंत्रित करने में

काफी समय लगा।

फैक्ट्री

में प्रिंटिंग के लिए रखे गए केमिकल की वजह से आग तेजी से भड़की। फैक्ट्री मालिक मोहित

मित्तल का आरोप है कि आग लगने के बाद गन्नौर सहित कई जगहों पर फायर ब्रिगेड को फोन

किया गया, लेकिन फेक कॉल समझकर किसी ने समय पर जवाब नहीं दिया।

आग लगने के 45 मिनट

बाद पहली फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, जिसके बाद छह और गाड़ियों को बुलाया गया। पुलिस

को संदेह है कि किसी ने कूड़े में आग लगाई थी, जो धीरे-धीरे फैलकर फैक्ट्री तक पहुंच

गई। फैक्ट्री में प्लास्टिक ड्रम और प्रिंटिंग का काम होता है, जहां ज्वलनशील केमिकल

का इस्तेमाल होता है। इस वजह से आग और भीषण हो गई।

फैक्ट्री का एक हिस्सा पूरी तरह

जलकर खाक हो गया, जबकि दूसरे हिस्से में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री

में लगभग 50 लोग काम करते हैं, लेकिन हादसे के समय वहां केवल गार्ड मौजूद था। जिस फैक्ट्री

में आग लगी, उसके 400 मीटर की दूरी पर पटाखे का गोदाम भी है और आसपास कई फैक्ट्रियों

में ज्वलनशील पदार्थ रखे जाते हैं। इस तरह की लापरवाही न केवल फैक्ट्री मालिक बल्कि

मजदूरों के लिए भी खतरा बन सकती है। समय पर फायर ब्रिगेड न पहुंचने के कारण फैक्ट्री

मालिक को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा। कई घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top