Uttrakhand

मिनी बस और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, चालक की मौत, एक गंभीर घायल

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

हरिद्वार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के पिरान कलियर-धनौरी मार्ग पर गुरुवार की देर रात लकड़ी से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली और मिनी बस की जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में मिनी बस चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने माैके पर पहुंचकर मृतक के शव को मोर्चरी में भेजा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक माैके से फरार हाे गया, जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।

यह दुर्घटना पिरान कलियर थाना क्षेत्र में धनौरी-कलियर मार्ग पर हुई। मिनी बस पिरान कलियर से धनौरी की ओर जा रही थी, इसी दौरान सामने से आर रही लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लाेगाें ने माैके पर पहुंचकर पुलिस काे सूचना दी। हादसे में मिनी बस चालक मनोज गिरी, निवासी दौलतपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी सोनू, निवासी दौलतपुर काे गंभीर चाैटें आईं।

पुलिस ने घायल सोनू को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया। पिरान कलियर थाने के एसएसआई आमिर खान ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top