हरिद्वार, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के वाहन को भी सीज कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। इसी के चलते रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक दुपहिया वाहन चालक को बैरियर नं0 6 गैस प्लांट पर रोका। चाहन चालक मोहित कुमार निवासी न्यु शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार की जांच करने पर नशे में पाया गया। पुलिस ने आरोपित की बाइक संख्या यूके 08 बीबी 7385 को सीज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला